Site icon CMGTIMES

प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 में, द्वारका सेक्टर 21 से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ स्टेशन तक एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन किया। नए मेट्रो स्टेशन में तीन सबवे होंगे – स्‍टेशन को प्रदर्शनी हॉल, कन्वेंशन सेंटर और सेंट्रल एरिना से जोड़ने वाला 735 मीटर लंबा सबवे; द्वारका एक्सप्रेसवे में प्रवेश/निकास को जोड़ने वाला दूसरा सबवे; जबकि तीसरा सबवे मेट्रो स्टेशन को ‘यशोभूमि’ के भावी प्रदर्शनी हॉल के फ़ोयर से जोड़ता है।

PM Narendra Modi onboard Airport Express Metro, Delhi

दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा समय में कमी आएगी। ‘नई दिल्ली’ से ‘यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25’ तक की यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।प्रधानमंत्री धौला कुआं मेट्रो स्टेशन से मेट्रो के जरिए यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन पहुंचे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर पोस्ट किया:

“दिल्ली मेट्रो में सभी मुस्कुराए! प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर के चरण-1 का उद्घाटन करने के लिए द्वारका की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न वर्गों के लोगों से बातचीत की।”

“मैं यशोभूमि देश के हर श्रमिक को, हर विश्वकर्मा को समर्पित करता हूं” :प्रधानमंत्री

उपराष्ट्रपति ने नए संसद भवन के गज द्वार पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Exit mobile version