नयी दिल्ली : केंद्र की सत्ता में नौ वर्ष पूरे होने को देशभर में समारोह के रूप में मनाने की तैयारियों में जुटी सरकार इस मौके पर इस महीने के अंत में नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकती है।जानकार सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन कर सकते हैं , हालांकि अभी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि या घोषणा नहीं की गई है।
पहले यह कहा जा रहा था कि नए संसद भवन का उद्घाटन मानसून सत्र के दौरान होगा क्योंकि संसद भवन के उस समय तक ही पूरी तरह बनकर तैयार होने की संभावना बताई जा रही थी। लेकिन अब सूत्रों ने कहा है कि मोदी सरकार के केंद्र की सत्ता में नौ वर्ष पूरे होने के मौके पर ही प्रधानमंत्री द्वारा नए संसद भवन का उद्घाटन किए जाने की संभावना है।
श्री मोदी ने नए संसद भवन की आधारशिला दिसंबर 2020 में रखी थी।श्री मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार ने 26 मई 2014 को केंद्र सरकार की बागडोर संभाली थी। राजग सरकार के केंद्र की सत्ता में नौ वर्ष पूरे होने के मौके को जोर शोर से मनाने की तैयारियां चल रही है। इसके तहत विभिन्न स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा और इसी कड़ी में नए संसद भवन का भी उद्घाटन किया जा सकता है।
करीब 970 करोड़ रुपए की लागत से बनाए जा रहे नए संसद भवन में 1200 सौ से भी अधिक सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है।इस तरह की भी खबरें हैं कि जी 20 देशों की संसदों के अध्यक्षों का सम्मेलन भी नए संसद भवन में ही आयोजित किया जाएगा।(वार्ता)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का किया निरीक्षण, मजदूरों से की बातचीत