- हैशटैग उत्सव प्रदेश उत्तर प्रदेश, प्रभु श्रीराम, वर्ल्ड रिकॉर्ड और गिनीज बुक भी एक्स पर हुए जमकर ट्रेंड
- योगी सरकार की बड़ी उपलब्धि बना अयोध्या दीपोत्सव 2023, जले 22 लाख 23 हजार दीप
लखनऊ । अयोध्या में 22 लाख 23 हजार दीपों की आभा ने जहां विश्व कीर्तिमान स्थापित करके पूरी दुनिया को आश्चर्यचकित कर दिया, वहीं सोशल मीडिया पर योगी सरकार का ये महा उत्सव लगातार टॉप ट्रेंड में बना रहा। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लगभग साढ़े चार घंटे तक नंबर एक पर #AyodhyaDeepotsav2023 ट्रेंड करता रहा।
इस दौरान 40 हजार से भी ज्यादा बार यूजर्स ने इस हैशटैग के जरिये अयोध्या दीपोत्सव से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो आदि शेयर करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया। वहीं इसके साथ ही #UtsavPradeshUttarPradesh, ‘प्रभु श्रीराम’, ‘गिनीज बुक’ तथा ‘वर्ल्ड रिकॉर्ड’ भी काफी देर तक ट्रेंड में बना रहा। यूजर्स ने योगी सरकार के सातवें दीपोत्सव की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की और इसे रामराज्य की परिकल्पना के साकार होने जैसा बताया। अयोध्या दीपोत्सव से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर छाई रहीं।
अयोध्या ने बनाया नया कीर्तिमान, 22.23 लाख दीपों से जगमगाई प्रभु श्रीराम की नगरी
अयोध्यावासी 22 जनवरी के लिए अभी से करें तैयारी : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने आरती कर किया प्रभु का वंदन-अभिनंदन, किया प्रतीकात्मक राजतिलक
दुनिया को सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधेगा ‘अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान’
अस्थाई मंदिर काल के अंतिम दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में उत्साह चरम पर