अयोध्या : मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में सातवें दीपोत्सव पर डाक विभाग के माध्यम से पोस्टमास्टर जनरल एवं लखनऊ निदेशक डाक सेवाएं तथा डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रतिभा गोयल ने राम की पैड़ी पर दीपोत्सव विशेष डाकटिकट जारी किया ।
लखनऊ मुख्यालय के पोस्ट मास्टर जनरल विवेक कुमार दक्ष ने बताया कि दीपोत्सव पर जारी किये गये विशेष आवर पर अयोध्या की पूर्व संध्या पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन त्रेता युग के उन जीवन मूल्यों, लोक आस्थाओं और प्राचीन धर्म संस्कृति के सारवान तथ्यों की पुर्नस्थापना है, जो हमारी भारतीय चेतना परम्परा के अजस्र प्रवाह व उनकी प्राणमयता को व्यंजित करती है। भगवान राम की विग्रह सनातन भारतीय जीवन परम्परा की संष्लिठता व लोकजीवन में उसकी अर्थच्छवियों को समेटेने वाला महत्वपूर्ण उपादान है। (वार्ता)
अयोध्यावासी 22 जनवरी के लिए अभी से करें तैयारी : योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री ने आरती कर किया प्रभु का वंदन-अभिनंदन, किया प्रतीकात्मक राजतिलक
दुनिया को सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बांधेगा ‘अयोध्या अंतर्राष्ट्रीय शोध संस्थान’
अस्थाई मंदिर काल के अंतिम दीपोत्सव को लेकर अयोध्या में उत्साह चरम पर