Site icon CMGTIMES

ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्य हासिल, सहमति तोड़ने पर पाकी सेना को दंड देने का रोड़ मैप,प्लान तैयार: सेना

ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने लिया पहलगाम हमले का हिसाब, आतंकी ठिकानों पर बरपा कहर

नयी दिल्ली : भारतीय सशस्त्र सेनाओं ने कहा है कि ऑपरेशन सिन्दूर के लक्ष्य हासिल कर लिये हैं और पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि उसकी ओर से आज रात भी सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए बनी सहमति का उल्लंघन किया जाता है तो उसे इसका बेहद गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई, वायु सेना के संचालन महानिदेशक एयर मार्शल ए के भारती और नौसेना के संचालन महानिदेशक वाइस एडमिरील ए के प्रमोद ने रविवार देर शाम ऑपरेशन सिंदूर पर एक विशेष ब्रीफिंग में साफ शब्दों में कहा है कि यदि पाकिस्तान की ओर से इस तरह की कार्रवाई होती है तो उनके पास पाकिस्तान को सबक सिखाने का रोड़ मैप और प्लान हैं और हम उस पर अमल के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

Press Briefing on Operation Sindoor

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख ने सेना को आदेश दिया है कि यदि पाकिस्तान की ओर से सहमति का आज भी उल्लंघन किया जाता है तो उसे जोरदार तरीके से दंडित किया जाना चाहिए।सेनाओं की ओर से साफ तौर पर कहा गया , “ हमारी लड़ाई न तो पाकिस्तान के खिलाफ है , न ही पाकिस्तान के लोगों से है , हमारी लड़ाई सिर्फ आतंवादियों और उनके आकाओं से है। ”सेनाओं की ओर से आज पहली बार यह जानकारी दी गयी कि ऑपरेशन सिंदूर में 100 से भी अधिक आतंकवादी मारे गये। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद हुए संघर्ष में पाकिस्तानी सेना के 35 से 40 सैनिक ढेर किये गये हैं और यह संख्या ज्यादा भी हो सकती है लेकिन इसका अभी आकलन किया जा रहा है।

सेना ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई के बाद भारतीय सेनाओं की कार्रवाई के दौरान पांच भारतीय सैनिक मारे गये हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत ने पाकिस्तान के कई विमान गिराये हैं लेकिन उन्होंने इसकी संख्या नहीं बतायी। एक अन्य सवाल पर उन्होंंने कहा कि भारत के सभी पायटल सुरक्षित हैं।उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाएं अभी भी सचेत मुद्रा में है और उसे हर दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा।एक सवाल के जवाब में सेनाओं ने कहा कि सीमा पार करीब 21 आतंकवादी ठिकाने हैं और जरूरत पड़ने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।(वार्ता)

जनरल द्विवेदी ने सैन्य कमांडरों के साथ स्थिति की समीक्षा की, जवाबी कार्रवाई का आदेश दिया

Exit mobile version