Site icon CMGTIMES

बहराइच में सड़क हादसे में जायरीन की मौत,14 घायल

news

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में शनिवार को श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार टैम्पो के पलट जाने से एक जायरीन की मौत हो गई और चालक समेत 14 जायरीन घायल हो गए। घायलों में चार को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है।सूत्रों के अनुसार शनिवार को सिद्धार्थनगर के विभिन्न इलाकों से आये जायरीनों के एक जत्थे ने गाजी मियां की मजार पर जियारत करने के बाद दिकौली में गाजी मियां के चाचा की मजार पर माथा टेकने टैम्पो पर सवार होकर निकले। 14 जायरीनों से भरा टैम्पो चिचड़ी बहादुरगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। (वार्ता)

Exit mobile version