Site icon CMGTIMES

इलाज के दौरान युवक की मौत, चिकित्सक पर आरोप

news

सांकेतिक फोटो

वाराणसी। लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक पर उपचार कराने के लिए गये युवक अचानक तबियत बिगड़ी और उसे चिकित्सकों की मदद से किसी दूसरे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मौके पर पहुंची कैण्ट व लालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की।

कज्जाकपुरा आदमपुर निवासी लकी कुशवाहा (32 वर्ष) अस्थमा का रोगी था। वह भोजूबीर स्थित एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करता था। सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे वह पूर्व से ही इलाज करा रहे डॉक्टर राशिद के क्लिनिक पर पहुंचा वहां उसकी हालत बिगड़ गयी। डॉक्टर राशिद के मुताबिक युवक का गश खाकर क्लिनिक के भीतर गिरने की जानकारी होने पर उसे अटेंड किया और उसका आॅक्सीजन लेबल कम होने पर उसे पास के ही एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक के मौसेरे भाई व परिजनों का आरोप है कि युवक पूरी तरह से ठीक था और खुद स्कूटी से डॉक्टर के पास चेकअप के लिए गया था। डॉक्टर के गलत इंजेक्शन लगाने से उसकी हालत बिगड़ी और मौत हो गई। चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए परिजनों के हंगामे की सूचना पर चौकी प्रभारी द्वय पांडेयपुर सुरजकांत पांडेय अर्दली बाजार प्रकाश सिंह चौहान मय फोर्स मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझा बुझाकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी।

Exit mobile version