Site icon CMGTIMES

अज्ञात लोगों द्वारा रात में पीट कर फेंके गए युवक की इलाज के दौरान मौत

जौनपुर। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नोनारी गांव में आठ दिन पूर्व अज्ञात लोगों द्वारा पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर फेंके गए एक युवक की मौत हो गई। युवक का उपचार ट्रामा सेंटर वाराणसी में चल रहा था, वहीं गुरुवार को उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। खबर मिली है कि नेवढ़िया थाना क्षेत्र अन्तर्गत नोनारी गाँव की अनुसूचित जाति बस्ती में 27 नवम्बर को डॉ. राजनीति के पुत्री की शादी थी। गाँव का ही विकास गौतम भी शादी में सम्मिलित था।

बारातियों के नाश्ता करने के बाद विकास वहां से गायब हो गया। वहीं बारातियों को भोजन कराने के बाद जब घराती भोजन करने लगे तो भोजन के लिए परिजन सहित ग्रामीण भी विकास की खोजबीन करने लगे। खोजबीन के दौरान विकास अधमरी स्थिति में घर से लगभग 500 मीटर दूर बगीचे में पड़ा मिला। परिजन विकाश को आनन फानन में नजदीक के एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ गंभीर अवस्था देख बेहतर उपचार के लिए बीएचयू के ट्रामा सेंटर वाराणसी भेज दिया गया। जहां 8 दिन बाद गुरुवार को विकास गौतम (26 वर्ष) पुत्र रघुनाथ की मौत हो गई। घटना के दूसरे दिन मृतक के पिता रघुनाथ गौतम की तहरीर पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

Exit mobile version