Site icon CMGTIMES

मार्ग दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

कुशीनगर : कसया थाना के कसया-तमकुही मार्ग पर खरदर पुल के समीप नौका टोला के सामने मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल युवक की देर रात गोरखपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव राजापाकड़ के मिश्रौली टोला निवासी 30 वर्षीय प्रमोद उर्फ घुघली गोंड अपने ससुराल दीनापट्टी स्कूटी से जा रहे थे। देर शाम राहगीरों ने पुल के समीप उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में जमीन पर गिरा पाया।

वाहन की ठोकर से घायल होने की आशंका
अनुमान लगाया जाता है कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से युवक घायल हुआ होगा। पुलिस को जानकारी हुई तो उसने युवक को इलाज के लिए कसया सीएचसी भेजा। कुछ देर बाद अस्पताल पर स्वजन भी पहुंच गए। चिकित्सकों ने घायल की स्थिति गंभीर देख उसे गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Exit mobile version