मीरजापुर । लखनिया दरी, चुनादरी जल प्रपात पर रोक लगाने के चलते सैलानी क्षेत्र के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में गिर रहे खतरनाक जल प्रपात पर पहुंच जान जोखिम में डाल रहे हैं। बीते गुरुवार को दो सैलानी युवक सुखदरिया जल प्रपात से तीन किलोमीटर अंदर घनघोर जंगल में गिर रहे झरने के पास पहुंच गए। स्नान के दौरान अभिषेक प्रजापति (25) पुत्र त्रिलोचन प्रजापति निवासी मुडहुआ बबुरी चंदौली गहरे पानी में डूब गया। साथी युवक नितेश सिंह निवासी जमालपुर उसे वही डूबे हालत में छोड़कर भाग गया और पुलिस को भी घटना की जानकारी नहीं दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह चुनार से गोताखोरों को बुलाकर जल प्रपात के कुंड से किसी तरह डूबे युवक के शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। निजी कार चालक अभिषेक अपने साथी नितेश के साथ लखनिया दरी जल प्रपात पर पिकनिक मनाने के लिए पहुंच गया। इस दौरान वह पानी में डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गई। एसआई गिरेंद्र राय ने बताया कि पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। मृतक के पिता की तहरीर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।(हि.स.)