
महराजगंज। जनपद के पनियरा थानाक्षेत्र के ग्राम सभा औसानी दरगाह के एक युवक की बीती रात मार्ग दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी । मृतक युवक का शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । प्राप्त समाचार के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के औसानी दरगाह ग्राम सभा के औसानी खास टोला निवासी 25 वर्षीय रोहित एक इलेक्ट्रिशियन है जो हसखोरी में वायरिंग का काम कर रहा था। कुछ सामान लेने फरेंदा अपनी बाइक से गया हुआ था । जो देर रात लौटते समय महराजगंज-फरेंदा रोड पर बड़हरा चौराहे के पास ट्रक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । परिजनों के अनुसार उसकी गाड़ी पर कोई अज्ञात ब्यक्ति भी था जिसको बनकटी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है । मौके पर पहुची फरेंदा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए भेज दिया है ।