UP Live

ओवैसी के क्षेत्र में गरजे योगी, कहा- हैदराबाद का नाम बदलकर फिर से होगा भाग्यनगर

हैदराबाद : असदुद्दीन ओवैसी के गढ़ में हो रहे नगर निगम चुनाव में भाजपा का झंडा फहराने के उद्देश्य से उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जमकर गरजे। शनिवार को रोड शो के दौरान उन्होंने तेलंगना राज्य की राजधानी में गर्माहट पैदा कर दी। रोड शो के दौरान उन्होंने हैदराबाद का नाम बदलकर फिर से भाग्यनगर करने की बात भी जोरदार तरीके से उठाई।

रोड शो के दौरान योगी ने हैदराबाद का नाम बदलकर फिर से भाग्यनगर करने की बात की
हैदराबाद के मलकाजगिरी मंडल में रोड शो के दौरान योगी ने कहा कि लोग मुझसे पूछते हैं कि क्या हैदराबाद का नाम बदलकर फिर से भाग्यनगर किया जा सकता है तो मैं कहता हूं कि क्यों नहीं।

रैली को संबोधित करते हुए योगी ने कहा, उप्र में फैजाबाद को अयोध्या और इलाहाबाद को प्रयागराज नाम दिया।
उप्र में भाजपा के सत्ता में आने पर हमने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या और इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया। ऐसे में हैदराबाद का भी नाम बदलकर फिर से भाग्यनगर किया जा सकता है।

एआइएमआइएम के लोग रहते हिंदुस्तान में हैं, लेकिन नाम से परहेज: योगी
इस मौके पर योगी ने ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआइएमआइएम) के बिहार के विधायक अख्तारुल इमान द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान शब्द का प्रयोग न करने की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदुस्तान में रहते हैं, लेकिन जब हिंदुस्तान के नाम पर शपथ लेने की बात आती है तो वे पीछे हट जाते हैं। एआइएमआइएम का यही असली चेहरा है।

योगी ने कहा- टीआरएस और एआइएमआइएम के बीच अपवित्र गठजोड़ से हैदराबाद का विकास ठप
योगी ने तेलंगाना के सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्रीय समिति (टीआरएस) पर हमला करते हुए कहा कि टीआरएस और एआइएमआइएम के बीच एक अपवित्र गठजोड़ बन गया है। इस गठजोड़ के कारण हैदराबाद का विकास ठप है। यहां के व्यापारी और नागरिक इन लोगों से परेशान हैं। सरकार और नगर निगम में बैठे लोगों को विकास और जनता की सुविधाओं से कोई लेना-देना नहीं है। नगर निगम चुनाव में भाजपा को प्रत्याशियों को जिताने की अपील करने के साथ उप्र के मुख्यमंत्री ने लोगों को मोदी सरकार की खास नीतियों से भी परिचित करया।

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकार हैदराबाद व तेलंगाना के लोगों को दिया जमीन खरीदने का मौका-योगी
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का सफाया कर हैदराबाद व तेलंगाना के लोगों को भी वहां जमीन खरीदने और वहां का नागरिक बनने का मौका दिया है।

योगी ने कहा- मोदी के नेतृत्व में देश ने की बहुत तरक्की
योगी ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में बीते छह साल में देश ने बहुत तरक्की की है। गरीबों को मुफ्त में शौचालय दिये जा रहे हैं। तीन करोड़ लोगों को मुफ्त में घर दिए गए हैं। आठ करोड़ लोगों को मुफ्त में गैस सिलिंडर दिए गए। कोरोना के कारण लॉकडाउन में मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन दिया है। हम आप लोगों से विकास के नाम पर वोट मांगने आए हैं।

नगर निगम चुनाव के लिए पहली दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती चार दिसंबर को होगी
भाजपा अपने घोषणा पत्र के बूते आपके बीच मजबूती से मौजूद है। ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में अच्छा शासन तंत्र कायम करने के लिए भाजपा को प्रचंड बहुमत से जिताने की जरूरत है। उल्लेखनीय है नगर निगम चुनाव के लिए पहली दिसंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती चार दिसंबर को होगी।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: