CrimeUP Live

1000 बोल्ट तार के चपेट में आया हाईवा,खलासी की मौत

मिर्जापुर । जिले के विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के अकोढ़ी ग्राम के पास मंगलवारा को सुबह सात बजा हाईवा 11000 बोल्ट बिजली के तार के चपेट आने से जल उठा। वाकये में हाईवा क्लीनर बुरी तरह से झुलस गया। झुलसे खलासी को पुलिस तत्काल मंडलीय चिकित्सालय ले गई, जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक कूद कर अपनी जान बचाने में सफल रहा। हाईवा रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी गिट्टी गिराने के काम में लगा है। सुबह गिरा कर वापस लौट रहा था। कि अकोढी गांव के पास गुजरे बाद 11000 बोल्ट तार को हाईवा छू गया। जिससे हाईवा में आग लग गई । हाईवा क्लीनर उमेश कुमार उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी सड़वा कला थाना नैनी जनपद प्रयागराज बुरी तरह झुलस गया। चालक कमला प्रसाद निवासी चितवारिया थाना अमिलिया जनपद सीधी (मध्य प्रदेश) किसी तरह हाईवा से कूदकर भाग निकला। सूचना पर थाना प्रभारी विंध्याचल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर उमेश कुमार को जिला अस्पताल मिर्जापुर ले गये। जहां डॉक्टरों ने उमेश को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फायर सर्विस की गाड़ी मौजूद है। आग पर काबू पा लिया गया है । उधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । साथ ही मृतक के परिजनों को सूचना पुलिस ने दे दी है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: