Site icon CMGTIMES

बाइक पर पिता का नाम, मोबाइल नंबर लिख किशोर ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

भटनी, लार रोड, देवरिया। बिहार राज्य से आए एक 16 वर्षीय किशोर ने भटनी रेलवे स्टेशन के पास अपनी बाइक खड़ा कर एक पर्ची पर पिता का नाम, पता और मोबाइल नंबर लिखाकर चस्पा कर दिया। इसके बाद वह ट्रेन पर सवार हो गया और कुछ देर बाद लार रोड स्टेशन के पास उतरकर ट्रेन के सामने कूद गया। किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक पर लिखे मोबाइल नंबर के जरिए पुलिस ने उसकी पहचान कर उसके परिजनों को घटना की सूचना दी।
जानकारी के अनुसार भटनी वाराणसी रेलखंड पर मईल थाना क्षेत्र के धर्मेर गांव के समीप ट्रेन के सामने कूदकर एक किशोर ने आत्महत्या कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोर के पॉकेट में मिले कागजात के जरिए उसकी पहचान राकेश कुमार मंडल (16) पुत्र उत्तम मंडल, अहियापुर थाना विजयीपुर, जिला गोपालगंज बिहार के रूप में हुई।
किशोर के पिता उत्तम मंडल के अनुसार, वह बंगाल प्रांत के रहने वाले हैं। करीब 25 वर्षों से बिहार के गोपालगंज जिला के विजयीपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर में रहकर बंगाली दवाखाना चलाते हैं। उनका बेटा पढ़ने लिखने में काफी तेज था। सोमवार की भोर में तीन बजे वह अपनी बाइक से भटनी की तरफ निकल पड़ा। भटनी पहुंचकर स्टेशन पर अपनी बाइक खड़ा की और मेरा नाम, मोबाइल, नंबर चस्पा कर किसी ट्रेन के सामने कूद गया। इस दौरान एसओ मईल शैलेंद्र कुमार ने बताया कि सूचना पर पुलिस गई थी। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Exit mobile version