महाराजगंज। शुक्रवार को सिसवा नगर पालिका स्थित श्री रामजानकी मंदिर परिसर में भाजपा व हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ को दूसरी बार मुख्यमंत्री बनाए जाने पर श्री राम जानकी मंदिर में पूजा अर्चना कर भाजपा सरकार के सफल कार्यकाल के लिए कामना किया गया। और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री मनीष शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जनता के आशीर्वाद से एक बार पुनः राष्ट्रवादी सरकार बनने जा रही है। जिसके मुखिया गोरक्ष पीठाधीश्वर पूज्य योगी आदित्यनाथ जी हैं। भाजपा ने जो संकल्प पत्र जारी किया है । उस संकल्प पत्र पर विश्वास करके जनता ने भारी बहुमत की सरकार बनाई है । हमें यह पूर्ण विश्वास है यह सरकार अपने संकल्प पत्र को अक्षरश: पूर्ण करेगी महिला सुरक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी मुद्दों पर कार्य करेगी।
वरिष्ठ भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार मल्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सर्व समाज के लिए कार्य किया है। ये जीत सबका साथ सबका विकास की नीति की जीत है। योगी सरकार ने सभी पिछड़े वर्गों को योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य किया है। जिला महामंत्री पिछड़ा मोर्चा मदन राजभर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बल पर पुनः जनता ने जनादेश दिया है। इस जीत का श्रेय मोदी जी योगी जी सहित सभी निष्ठावान कार्यकर्ताओं को जाता है। उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्चा गणेश खरवार जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा राकेश कनौजिया , नवीन सिंह ,राजेश वैश्य विनोद चौधरी सुशील श्री राम शाही गंगासागर जैसवाल शेषमणि सुशील मद्धेशिया नाथू कनौजिया अनिल मद्धेशिया आदित्य राज गुप्ता आकाश खरवार सत्यदेव केसरी बिट्टू केसरी सत्यम पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित रहे ।।