कसया में धूमधाम से मनाया गया कुलगुरु संत गणिनाथ जी का पूजनोत्सव समारोह
भजन-कीर्तन, राधा-कृष्ण की लीला और शिक्षा पर बल—मध्यदेशीय वैश्य महासभा ने दी समाज को एकजुट रहने की सीख
कसया, कुशीनगर। आज कसया नगर स्थित मध्यदेशीय वैश्य महासभा कार्यालय पर कुलगुरु संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ जी का पूजनोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर न केवल पूरे जनपद बल्कि आसपास के जनपदों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समाज के लोग उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा गणिनाथ जी की स्तुति और पूजन से हुई। भजन गायक सन्नी सांवरिया की मधुर भजनों की प्रस्तुति और राधा-कृष्ण की जीवंत लीला ने उपस्थित जनमानस का मन मोह लिया। पूरा वातावरण भक्ति और आध्यात्मिक रस में डूब गया।
संत गणिनाथ जी की महिमा
संत गणिनाथ जी, जिन्हें मध्यदेशीय वैश्य समाज का कुलगुरु और समाज सुधारक माना जाता है, ने अपने जीवन से शिक्षा, एकता और सत्कर्म की प्रेरणा दी। उनकी शिक्षाएं आज भी समाज को सही दिशा देने का कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में कई वक्ताओं ने बाबा गणिनाथ जी के उपदेशों को याद करते हुए कहा कि यदि समाज उनके बताए मार्ग पर चले तो शिक्षा, व्यापार और सामाजिक उत्थान में नई ऊँचाइयों को प्राप्त कर सकता है।

शिक्षा पर दिया विशेष जोर
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रांतीय सलाहकार डॉ. योगेश्वर मद्धेशिया ने समाज में बच्चों की शिक्षा पर विशेष बल देने की अपील की। उन्होंने कहा कि “शिक्षा ही समाज को प्रगति की राह पर ले जाती है, और बाबा गणिनाथ जी का संदेश भी यही है कि ज्ञान और शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव है।”

इस मौके पर राष्ट्रीय मंत्री हीरालाल मद्धेशिया, राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष विनय कुमार गुप्ता, प्रांतीय उपाध्यक्ष मायाशंकर निर्गुणायत, सुभाष चन्द्र गुप्ता, प्रांतीय महामंत्री संगठन मनोज कुमार मद्धेशिया, मंत्री (उ.प्र.) प्रभात मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन कुशीनगर मुकेश्वर मद्धेशिया, गोरखपुर के कोषाध्यक्ष जवाहर लाल मद्धेशिया सहित कई प्रांतीय एवं राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने समाज के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा और संगठन पर बल दिया।

बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डा. भावना गुप्ता, डा. सीमा गुप्ता, डा. विजय मद्धेशिया, डा. पियूष मद्धेशिया, डा. अनिल मद्धेशिया, श्री मोहनलाल प्रधान, संतोष मद्धेशिया (भलुअनी), अंगद मद्धेशिया, रोहित मद्धेशिया, संत मद्धेशिया, अजय मद्धेशिया, चंदन मद्धेशिया, जय प्रकाश मद्धेशिया, लालबाबू मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।
आभार व धन्यवाद
समारोह के अंत में कसया नगर अध्यक्ष पन्नालाल मद्धेशिया ने सभी अतिथियों, पदाधिकारियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबा संत गणिनाथ जी के आशीर्वाद से समाज दिन-प्रतिदिन नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल का यूट्यूब चैनल : समाज को जोड़ने की नई पहल
गंगा में हेक्सागोनल आकार की मल्टीपर्पज़ फ्लोटिंग जेटी होगी स्थापित



