Site icon CMGTIMES

कमरे में मृत मिला महिला का शव, पति पर हत्या का शक

फरीदाबाद । फरीदाबाद के मुजेसर में किराए पर रहने वाली एक महिला का शव कमरे में मृत अवस्था में मिला है। महिला के गले में चुन्नी का फंदा लगा हुआ था, जिससे प्रतीत होता है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई है। घटना के बाद से ही उसका पति भी फरार है। इससे पति पर हत्या का शक जताया जा रहा है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि बुधवार सुबह मृतका पूजा का चार वर्षीय बच्चा बहुत देर से रो रहा था, जिस पर पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने दरवाजा खोलकर देखा तो पूजा मृत पड़ी थी। पड़ोसियों के अनुसार कमरे का दरवाजा बाहर से लगा हुआ था और महिला के पति का भी कुछ अता पता नहीं था। बताया जाता है कि उक्त दंपति पिछले दिनों ही यहां मुजेसर पर किराए पर रहने आया था।स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतका का पति ड्राइवर का काम करता है और सुबह जल्दी जाता था और रात को लेट आता था और किसी से बातचीत भी नहीं करता था।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया जाएगा, महिला के परिजनों व पति की जानकारी जुटाई जा रही है।(हि.स.)

Exit mobile version