Site icon CMGTIMES

महिला ने पुरुष मित्र के साथ मिलकर अपने पति को मार डाला

news

रीवा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की बीएसयूपी कालोनी के एक आवास में 10 दिसंबर को हुई गार्ड की हत्या मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक गार्ड की पत्नी कंचन शुक्ला जिसका मायका रीवा में है, उसने अपने पुरुष मित्र के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उक्त महिला ने अपने एक पुरुष मित्र के साथ हत्या करना कबूला है।
पुलिस ने बताया कि फिलहाल दूसरा आरोपी फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। कातिल पत्नी ने बताया कि पति के साथ उसका काफी समय से अच्छा संबंध नहीं था, दोनों अलग अलग रहते थे।

बताया गया कि बीते 8 दिसंबर को अपने मायका परिवार वालों को बिना बताए वह अपने मित्र हरिओम कुशवाहा के साथ रीवा से रायपुर पहुंची और पति से मिलने पहले उसके कार्यस्थल पर गई। वहां से तीनों बीएसयूपी स्थित गार्ड के आवास पर पहुंचे।
आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि गॉर्ड पति ने उसके गले में पहने एक लॉकेट को छीनने का प्रयास की, जिस पर विवाद और हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच आरोपित पत्नी और उसके साथी हरिओम ने दीवार से मृतक के सिर को मारा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद दोनों आरोपी आननफानन उस आवास में ताला लगाया और वापस रीवा लौट आए। परिवार वालों को भ्रमित करने के लिए 10 दिसंबर को मृतक के ही मोबाइल से फोन कर सूचना दी कि मृतक के कमरे के बाहर उसका मोबाइल पड़ा है और अंदर वह संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया और हत्या का अपराध दर्ज किया था। हत्यारोपी पत्नी को साइबर सेल व डीडी नगर थाना पुलिस टीम ने रीवा से गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version