Site icon CMGTIMES

आकाशीय बिजली गिरने से महिला की मौत

कानपुर । बिल्हौर थाना कानपुर आउटर क्षेत्र के इब्राहिमपुर रौंस गांव में शनिवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे के समय वह अपने परिवार के साथ खेत में धान की रोपाई कर थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

बिल्हौर के इब्राहिमपुर रौंस गांव निवासी मानसिंह अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ शनिवार दोपहर अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे, इसी दौरान अचानक बरसात होने लगी और आकाशीय बिजली गिरने से मान सिंह की 57 वर्षीय पत्नी माया देवी चमेट में आकर खेत में गिर गई। हादसे के बाद परिवार के लोग उसे तत्काल उपचार के लिए तत्काल बिल्हौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की जानकारी होते ही पूरे गांव में शोक व्याप्त हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।(हि.स)

Exit mobile version