Breaking News

बंदर के धक्का देने से महिला की मौत

  • शरद गुप्ता

पीपीगंज, गोरखपुर।नगर पंचायत पीपीगंज में पिछले दो माह से काले बन्दर के आतंक से नगरवासी हलकान है और जिम्मेदार को जानकारी देने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हुआ और बन्दर के धक्के से एक महिला की जान भी चली गयी। नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नं 1 की रहने वाली श्रीमती निर्मला देवी पत्नी तूफानी उम्र 50 वर्ष जो बीते रविवार को अपने घर के सामने खड़ी थी उसी समय पीछे से काले बन्दर ने धक्का दे दिया जिससे वह खुले नाली में गिर गयी,गंभीर रुप से घायल हो गयी।परिजन व मुहल्ले के लोगो ने तत्काल उनको इलाज के लिये ले गये लेकिन आज उन्होंने दम तोड़ दिया।काले बन्दर ने नगर पंचायत लगभग दर्जनों लोगों को काटकर और धक्का देकर घायल कर दिया गया।

बन्दर के आतंक से मुक्ति दिलाने के लिये सभासद का प्रतिनिधि मंडल नगर पंचायत पीपीगंज के अधिशासी अधिकारी को 24 दिसम्बर 21 को लिखित पत्र भी दिया गया था। पीपीगंज के निवासियों का कहना है कि नगर पंचायत के तरफ से कोई कार्रवाई नही किया गया जिसके फलस्वरूप यह घटना घटित हो गयी और जिला प्रशासन से अनुरोध किया है जल्द से जल्द काले बन्दर को पकड़ कर उसके आतंक से मुक्ति दिलाया जाय।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: