मीरजापुर । कटरा कोतवाली क्षेत्र के बरौंधा पुल के नीचे खंभा नंबर 734/18/20 के मध्य डाउन लाइन पर शनिवार की देर रात ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात महिला की मौत हो गई, लेकिन दूसरे दिन भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी।
पीडीडीयू जंक्शन की तरफ जा रही मालगाड़ी के चालक ने ट्रैक पर पड़ा शव देख इसकी जानकारी वाकीटाकी से स्टेशन मास्टर को दी। मेमो मिलने पर मौके पर पहुंचे आरपीएफ के एसआइ गौरव कुमार व जीआरपी की टीम ने शव की पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन काफी देर तक सफलता नहीं मिली।
इस संबंध में जीआरपी एसआइ इनामुल्लाह खान ने बताया कि शव की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। मृतका की उम्र 35 वर्ष प्रतीत हो रही है। वही महिला कांस्टेबल सूची अग्रवाल के अनुसार मृतका मटमैले रंग की साड़ी, चाकलेटी रंग की ब्लाउज, गले में मोती की माला और एक काले रंग की ताबिज पहनी थी। एसआइ ने बताया कि दूसरे दिन भी मृतका की पहचान नहीं हो सकी है।(हि.स.)