Site icon CMGTIMES

हत्या के मामले में महिला गिरफ्तार, हत्या कर शव को लगाया था ठिकाने

सांकेतिक तस्वीर

हमीरपुर । जिले में हत्या कर शव खेत में दफनाने के मामले में फरार एक महिला को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित था। महिला ने करीब साल भर पहले अपने परिवार के दो लोगों के साथ मिलकर एक व्यक्ति की हत्या की थी।

मुस्करा थाना क्षेत्र के उपरहका गांव में मूलचन्द्र राजपूत की हत्या खेत में बड़े ही बेरहमी से की गई थी। गांव की सुशीला उर्फ जयदेवी पत्नी खूबचन्द्र उर्फ नेता ने अपने परिवार के ही कल्लू व नरेन्द्र के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।

मुस्करा थाने के इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि पिछले साल मूलचन्द्र राजपूत को खेत ले जाकर वहां शराब पिलाई गई फिर उसकी हत्या कर शव खेत में गाड़ दिया था। बताया कि कुछ ही दिन बाद जमीन से शव के बाहर आ जाने पर महिला समेत तीनों ने मिलकर शव दूसरी जगह ले जाकर जमीन पर गाड़ दिया था।

घटना के कई दिन बाद नर कंकाल मिला था जिसकी शिनाख्त के बाद सुशीला समेत तीनों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया था। इंस्पेक्टर ने बताया कि इस घटना में कल्लू और नरेन्द्र गिरफ्तार कर पहले ही जेल जा चुके है लेकिन महिला फरार थी।

इसकी गिरफ्तारी के लिए कोर्ट से वारंट जारी हुआ था। चल और अचल सम्पत्ति की कुर्की के लिए नोटिस भी महिला के घर के बाहर चस्पा की गई थी। और तो और महिला की गिरफ्तारी के लिए पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। शनिवार को इस पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है।(हि.स.)

Exit mobile version