Site icon CMGTIMES

धनंजय सिंह पर हमले में गवाह का बयान दर्ज

NEWS

वाराणसी। एमपी/एमएलए कोर्ट के प्रभारी  अवनीश गौतम की अदालत में पूर्व सांसद धनंजय सिंह पर  जानलेवा हमले के मामले में गवाह जितेंद्र बहादुर सिंह का बयान दर्ज किया गया।  गवाह से आरोपी विधायक अभय सिंह की तरफ से अधिवक्ता अनुज यादव ने जिरह किया। कोर्ट ने  जिरह   के लिए अगली सुनवाई के लिए 27 फरवरी नियत कर दी।

उधर अदालत में अभियोजन द्वारा गवाह को पक्षद्रोही घोषित किये जाने के अनुरोध के बाद जिरह की गई। अदालत में जिस समय गवाह का बयान दर्ज किया जा रहा था उस समय धनंजय सिंह भी मौजूद रहे।वरदात में घायल गवाह ने अदालत में दिए गए बयान में कहा कि 4 अक्टूबर 2002 को तत्कालीन विधायक के साथ उनकी सफारी गाड़ी से एक मरीज को देखकर जौनपुर लौट रहा था तभी रास्ते में नदेसर स्थित टकसाल सिनेमाहल के पास शाम 6 बजे बोलेरो गाड़ी से अभय सिंह अपने 4-5 साथियों के साथ उतरा और ललकरते हुहए गोली चलाने लगे।  इस घटना में विधायक, गनर, चालक समेत अन्य लोग घायल हो गए।

Exit mobile version