Site icon CMGTIMES

भारतीय टीम के चैम्पियन बनने की कामना के साथ श्री संकट मोचन को भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया

भारतीय टीम टी20 विश्व कप के फाइनल में है और विश्व विजेता बनने से सिर्फ एक कदम दूर है। भारतीय टीम के टी20 विश्व विजेता बने इसी कामना के साथ संकल्प अन्न क्षेत्र के तत्वाधान में शनिवार को श्री संकटमोचन हनुमान जी को भोग लगाया गया और चौक स्थित कन्हैया लाल गुलालचंद सर्राफ के सामने खिचड़ी का प्रसाद लोगों में वितरित किया गया।

इस मौके पर संकल्प संस्था के संरक्षण अनिल कुमार जैन ने भारतीय टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में एक विश्व विजेता की तरह प्रदर्शन कर रही है और हम काशीवासियों को है विश्वास कि एक बार फिर भारतीय क्रिकेट टीम विश्व विजेता बनकर देश का नाम गौरवान्वित करेगी।

प्रसाद वितरण में डॉ ओपी चौधरी, उषा चौधरी, किरन चौधरी व अजय चौधरी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संकल्प संस्था के संरक्षक अनिल कुमार जैन, संतोष अग्रवाल (कर्णघंटा), राजेंद्र अग्रवाल (माड़ी वाले), गिरधर दास अग्रवाल (मद्रास क्लाथ), लव जी अग्रवाल, पवन राय, रंजनी यादव, अमित श्रीवास्तव, भईया लाल, मनीष सहित संस्था के अन्य सदस्य व सहयोगी उपस्थित रहे।

Exit mobile version