Crime

रोहनियां में हत्या साजिश रचने में मृतक की पत्नी व दो हत्यारे गिरफ्तार

प्रेम प्रपंच व पति द्वारा अक्सर पत्नी की पिटाई बनी हत्या की वजह

वाराणसी। चोरी हत्या पाप ,कहे आपसे आप , यह कहावत तब चरितार्थ हुई जब पति की हत्या में उसकी पत्नी व दो हत्यारों को पुलिस ने धर दबोचा। रोहनियां पुलिस ने आज दलित युवक के हत्या का खुलासा कर दो अभियुक्तों करण्डा (दीनापुर) गाजीपुर निवासी अजय यादव उर्फ पप्पू ,दीपक बिंद उर्फ दीपू एवं मृतक की पत्नी कविता समेत 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। दुखद यह रहा की पत्नी के साथ उसके दो बच्चे भी मां के साथ रहेंगे , क्योंकि उनका कोई सहारा नहीं बचा। हत्या के पीछे प्रेम प्रपंच व पति द्वारा अक्सर पत्नी की पिटाई बताया गया। जानकारी के अनुसार रोहनिया थाना क्षेत्र के खनांव गांव में 21 मई की शाम एक युवक की खून से लथपथ लाश मिली थी। सिर में चोट और गला रेत कर उसकी हत्या की गई थी।

रोहनियां में हत्या साजिश रचने में मृतक की पत्नी व दो हत्यारे गिरफ्तार

इंटरनेट मीडिया और पोस्टर से पहचान के लिए पुलिस ने फ़ोटो वायरल भी कराया था।फ़ोटो देखकर मृतक के भाई सुनील कुमार बिंद और उसके परिवार के लोग रोहनिया थाना पहुंचे । बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम हाउस ले जाकर मृतक की शिनाख्त तारा शंकर बिंद के रूप में हुई। उसके भाई सुनील बिंद ने पुलिस को उस वक्त बताया कि मेरा भाई ताराशंकर बिंद 21 तारीख को अपनी पत्नी के साथ अपनी छोटी बेटी का मुंडन कराने के लिए अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर गया था।पत्नी घर पहुंचकर परिवार वालों से बताई थी कि उसके पति राजतालाब में आटो पर बैठाकर किसी के साथ बाइक से चले गए। उसके बाद रिस्तेदारों के माध्यम में हत्या की खबर और फ़ोटो देखने के बाद शिनाख्त हुई थी।

पति की पिटाई से तंग हो हत्या की बनाई योजना

इंस्पेक्टर रोहनिया प्रवीण कुमार ने बताया कि सीसीटीवी से राज खुलने के बाद मृतक की पत्नी कविता ने बताया कि पति शराब पीकर अक्सर उसे मारता पीटता था। कविता ने गांव के ही रहने वाले अपने प्रेमी अजय के साथ योजना बनाई और मुंडन के बहाने पति को अदलपुरा ले गई। वहीं से उसका प्रेमी और एक साथी शराब पिलाकर खनांव ले गए। वहां सुनसान और खंडहर अस्पताल के पीछे ले जाकर शराब पीने के दौरान अजय ने पीछे से चाकू से गर्दन काट दी। इस दौरान उसके दूसरे साथी ने ईंट से सिर पर कई वार करके मौत की नींद सुला दिया। घटना का खुलासा रोहनिया थाने पर सीओ सदर डॉ. चारु द्विवेदी ने किया। बाद में तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: