बलिया : जनपद बलिया के उभांव थाना के एकसार गांव स्थित राइस मिल में गमछे से लटकते मिले मानसिंह वर्मा (42) के आत्महत्या दिखने वाले मामले का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। पुलिस के अनुसार मानसिंह की हत्या उनकी पत्नी निर्मला देवी ने ही भतीजे वेद व्यास उर्फ बड़े के साथ मिल कर किया था। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया और संबंधित धाराओं में निरुद्धकर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया। पूरा मामला प्रेमप्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। उभांव इंस्पेक्टर ज्ञानेश्वर मिश्र ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर यह स्पष्ट हो गया कि मानसिंह का शव जिस राइसमिल में गमछे से लटकता मिला था, उसकी मौत उसी गमछे से गला दबाकर किया गया था। मामले की तफ्तीश की तो मृतक की पत्नी निर्मला देवी की भूमिका संदिग्ध पाया गया और पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के बाद पूरा भेद ही खुल गया।
पुलिस की थोड़ी सी सख्ती के बाद हत्या में साथ देने वाले उनके भतीजे वेद व्यास उर्फ बड़े को भी इंस्पेक्टर सियाराम, सिपाही संदीप यादव, महिला सिपाही रागिनी कन्नौजिया थाना ने उसके गांव तेलमा जमालुद्दीनपुर से गिरफ्तार कर लिया। मृतक अपने चार भाईयों में सबसे छोटा है। जिसका एक भाई देवकांत वर्मा सीतापुर में डिप्टी जेलर है। उभांव थाना के तेलमा गांव के मूल निवासी मृतक के अन्य भाई गांव में ही रहते है। जबकि मृतक मानसिंह वर्मा कई वर्ष से एकसार गांव स्थित पुराने मकान में अपने परिवार व बच्चों के साथ ही रहता था। विगत 22 अप्रैल को मानसिंह का शव उसके राइस मिल वाले मकान में गमछे से लटकता हुआ मिला था। जिसके चेहरे और शरीर पर चोट के भी निशान थे। परिजन इसे आत्महत्या बता रहे थे किंतु पुलिस शुरु से ही मामले को संदिग्ध मान रही थी।