CrimeUP Live

विधवा व बहू की जमीन जालसाजों ने बेची ,भूमि पाने के लिए दर-दर कर रही फरियाद

मिर्जापुर । कछवां थाना क्षेत्र के निगतपुर गांव निवासिनी अनुराधा उपाध्याय ने तहसील दिवस पर डीएम सुशील कुमार सिंह पटेल को पत्रक सौंप कर फर्जी तरीके से बेची गई अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की है। पत्रक में आरोप लगाया है कि उनकी वृद्धा चुटकायी देवी सास और दो बच्चों को जान से मारने की धमकी भू माफिया दे रहे हैं।

आरोप है कि अनुराधा के जेठानी स्व. शशीकला की पुत्री शैलेश उपाध्याय पत्नी प्रदीप उपाध्याय, पशुपतिनाथ उपाध्याय पुत्र स्व.कन्हैय उपाध्याय ने मृतक ससुर स्व.कन्हैया उपाध्याय का 10 वर्ष पुराना अन रजिस्टर्ड वसियत बना कर सदर तहसील के अधिकारियों की दुरभि संधि से अपने नाम करवा लिया। जबकि मेरी सास चुटकायी देवी ने मेरे नाम से अपने हिस्से की जमीन 22 अगस्त-2011 में पंजीकृत दानपत्र से किया है। फर्जी वासियत के आधार पर कूटरचित धोखा धड़ी से जमीन शैलेष व पशुपतिनाथ के नाम होने पर पता चला तो सदर तहसील के मझवा नायब तहसीलदार कोर्ट में आपत्ति दर्ज करायी। जिस पर 28-30 जनवरी-2013 को मेरा प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया गया। तसील से मेरे जमीन पर नाम चढ़ना ही शेष है। इस बीच पशुपतिनाथ उपाध्याय जो कि मेरा पति भी है,शैलेष उपाध्याय और उनके पति प्रदीप उपाध्याय ने मेरी जमीन अश्वनी सिंह नामक भू माफिया को बेच दिया। अब भू माफिया अश्वनी सिंह निवासी चड़िया थाना कक्षवा जमीन पर कब्जा कर रहा है। आरोप है कि अनुराधा, उनकी सास चुटकायी देवी, दो मासूम बच्चों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने डीएम के साथ पुलिस अधीक्षक को भी पत्रक दे कर सुरक्षा दिलाने के साथ ही जमीन वापस दिलाने की गुहार लगाई है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: