PoliticsState

कौन होगा असम का नया मुख्यमंत्री, 9 मई को मिलेगा जवाब…

कल गुवाहाटी में भाजपा विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

गुवाहाटी । भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने असम में अगली सरकार के नेतृत्व को लेकर चर्चा करने के लिए असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा को दिल्ली तलब किया था। राज्य के दोनों नेता अपने समय से दिल्ली पहुंच गए और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा के आवास पर आयोजित बैठक में शामिल हुए। सोनोवाल और सरमा बैठक में दो घंटे से ज्यादा रुके रहे। इस दौरान पार्टी के शीर्ष नेता भी वहां मौजूद रहे। करीब तीन बजे बैठक खत्म होने के बाद हिमंत बिस्व सरमा बाहर निकले। हालांकि उन्होंने मीडिया से विस्तार से चर्चा नहीं की। उन्होंने बस इतना कहा कि कल यानी रविवार को गुवाहाटी में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी बैठक में ही विधायक दल का नेता चुना जाएगा। उसके बाद सभी सवालों के जवाब मिल जाएंगे।

मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल और स्वास्थ्य मंत्री हिमंत बिस्व सरमा एयरपोर्ट से सीधे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पहुंचे थे। यहां पर जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई। नड्डा से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह , भाजपा के महासचिव बी एल संतोष और अन्य नेताओं के साथ भी बैठक करेंगे। असम में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन को जीत मिली है।

हेमंत बिस्वा सरमा की दावेदारी सबसे ज्यादा
दरअसल, असम में भाजपा दूसरी बार सत्ता में वापसी की है, लेकिन पार्टी ने इस बार मौजूदा मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को चुनाव में आगे नहीं किया। पार्टी ने प्रदेश के मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पर ज्यादा भरोसा जताया । चुनाव के दौरान हेमंत बिस्वा सरमा की दावेदारी सबसे ज्यादा रही। ऐसे में पार्टी के सामने सबसे बड़ी चुनौती है कि प्रदेश की कमान किसके हाथ सौंपी जाए। पार्टी में मुख्यमंत्री के नाम पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है। पार्टी और संगठन के कुछ नेता सर्वानंद सोनोवाल को ही मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं, लेकिन हेमंत बिस्वा सरमा का नाम केंद्रीय नेतृत्व तक पहुंचा है। वहीं कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व असम में रंजन गोगोई को कमान सौंपेगी, लेकिन उनके दावे को भाजपा नेताओं ने सिरे से खारिज कर दिया।

चुनाव में एनडीए को 60 सीटें मिली
असम में भाजपा नेतृत्व वाले एनडीए को 60 सीटें मिली है। वहीं कांग्रेस के खाते में सिर्फ 29 सीटें , एआईयूडीएफ ने 16 सीटों पर जीत हासिल की। इसके अलावा एजीपी को 9, बोडोलैंड पीपल्स फ्रंट को 4, सीपीआई(एम) को एक, निर्दलीय को 1 लिबरल को 6 सीटें प्राप्त हुई हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: