State

मकान की नींव खोदते समय गिरी चाहरदिवारी, दबकर तीन मजदूरों की मौत

चंदौली । चंदौली जिले के बलुआ थाना क्षेत्र के प्रभुपुर गांव में शनिवार अपरान्ह भवन निर्माण के लिए नींव खुदाई के दौरान पड़ोसी के मकान की दिवार अचानक भरभराकर मजदूरों के ऊपर गिर गई। जब तक मलबा हटाया जाता दबकर तीन मजदूरों की मौत हो गई। हादसे से गांव में हड़कम्प मच गया। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस के साथ पुलिस कप्तान, एसडीएम, सीओ भी दलबल के साथ मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों के मदद से पुलिस कर्मियों ने मलबे में दबे तीनों मजदूरों के शवों को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हृदय विदारक घटना से मृत मजदूरों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

अपरान्ह में प्रभुपुर गांव निवासी संदीप यादव के मकान निर्माण के लिए मजदूर नींव खोद रहे थे। मजदूरों ने नींव खोदने के दौरान सटे चंद्रभान द्विवेदी के मकान की पक्की चहारदीवारी के नींव पर भी फरसा चला दिया। इसी दौरान अचानक चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दिवार भरभरा कर राजेश कुमार 28 वर्ष, संदीप राम 18 वर्ष, चंद्रभूषण राम 32 वर्ष के ऊपर गिर गईं। हादसे में पास के ही गांव अमीलाई निवासी तीनों मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद मलबे में दबे तीनों मजदूरों के शव को बाहर निकाला।

चर्चा रही कि जमीन स्वामी ने एक सप्ताह पहले ही मजदूरों को ईंट निकालने का ठेका दिया था। जमीन की नींव में दबी ईंटों को मजदूर निकाल रहे थे। करीब चार फीट गहराई तक ईंट निकाली जा चुकी थीं। इसी बीच चार फीट के गड्ढे से पास की सटी चंद्रभान द्विवेदी की पक्की दीवार लेंटर समेत मजदूरों पर ही भरभरा कर गिर गई।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: