Breaking News

जहां सीता माता ने धोये थे पैर, उसके जीर्णोद्धार के लिए हुआ शिलान्यास

महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्य मंत्री स्वाती सिंह ने कहा, जब तक शरीर में है प्राण, तब तक गरीबों व वंचितों की करती रहुंगी सेवा

लखनऊ  । प्रदेश की वर्तमान सरकार पूरे प्रदेश में पूज्य स्थलों को पर्यटन के रूप में विकसित कर रही है। इससे पर्यटन को बढ़ावा भी मिला है। सरोजिनी नगर विधानसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक और आध्यात्मिक महत्व के घुरघुरी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए भी हमने पहले से ठान रखा था। सरकार बनते ही प्रयास शुरू कर दी लेकिन कोरोना के कारण देर हुआ लेकिन अब यह पूरे क्षेत्र में आध्यामिकता के साथ सौंदर्य के लिए भी पहचाना जाएगा। ये बातें प्रदेश सरकार की महिला कल्याण एवं बाल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व सरोजनीनगर की विधायक श्रीमती स्वाती सिंह ने कही। वे लखनऊ मोहान रोड स्थित घुरघुरी तालाब के जीर्णोद्धार के लिए शिलान्यास करने गयीं थीं।

श्रीमती स्वाती सिंह ने कहा कि जब तक शरीर में प्राण है, तब तक आध्यात्मिक स्थलों के पुनरुद्धार के साथ ही गरीब, वंचित तबके की सेवा करती रहुंगी। हमेशा हमारा प्रयास रहता है कि हर गरीब का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जाय। सभी को रोजगार से जोड़ा जाय, इसके तहत हमने समूह की महिलाओं के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया कराई। मान्यता के अनुसार घुरघुरी तालाब में सीता माता ने अपने पैर धोए थे। वहां जो भी भक्त स्नान कर लेता है, वह दुखों से मुक्ति पा जाता है। इस तालाब के जीर्णोद्धार के लिए क्षेत्र के लोग काफी दिनों से मांग कर रहे थे। कई सरकारें आयी और गयी लेकिन तालाब के जीर्णोद्धार नहीं हुआ। श्रीमती स्वाती सिंह ने इसके लिए काफी प्रयास किये और पर्यटन विभाग से इसके लिए बजट की व्यवस्था कराईं। मंत्री जी के कहने पर इसके लिए 157.70 लाख रुपये का बजट आया, जिसका शिलान्यास सोमवार को किया गया।

इस अवसर पर स्वाती सिंह ने कहा कि आने वाले कुछ दिनों में ही घुरघुरी तालाब पर्यटन के मुख्य केन्द्रों में एक होगा। यहां की सुदंरता के लिए और बजट दिये जाएंगे। यहां पर्यटन का विकास होने से क्षेत्र के लोगों के लिए काफी सुविधाएं व रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इस अवसर पर मंत्री ने पंचवटी के पौधरोपण कर प्रदुषण मुक्ति के संदेश भी दिये। सरोवर की भव्य आरती भी मंत्री ने किया। गोबर निर्मित दीपदान के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके भजन संध्या भी हुई।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: