NationalPolitics

फोन ऑन करना आता, ऑफ नहीं : सभापति नायडू

 तनातनी के बीच राज्यसभा बना हंसी-मजाक का दौर

नई दिल्ली । राज्यसभा में शुक्रवार को शून्यकाल, प्रश्नकाल और बजट पर चर्चा हुई। इस दौरान कई ऐसे पल आए जब सांसदों के बीच हंसी-मजाक देखा गया। सभापति वेंकैया नायडू भी पीछे नहीं रहे। सभापति वेंकैया नायडू सदन में अक्सर सांसदों को मोबाइल फोन के उपयोग पर डांटते नजर आते हैं। आज भी सदन में एक सांसद का फोन बजने पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में टोका, `कुछ लोगों को फोन ऑन करना मालूम, ऑफ करना नहीं मालूम, उनके पास बैठे लोग उनकी मदद करें।` इस पर सदन में हंसी सुनाई दी। यह घटना तब हुई जब सदन में सीपीआई के विनोय विश्वम जनऔषधि केंद्र से जुड़ा प्रश्न पूछ रहे थे।

राजस्थान से हिमाचल चले गए क्या`
राजस्थान से भाजपा के सांसद राम कुमार वर्मा आज राज्यसभा में हिमाचली टोपी पहनकर पहुंचे। सदन में जब वह स्थायी समिति के प्रतिवेदन रख रहे थे, तब सभापति वेंकैया नायडू ने उनकी हिमाचली टोपी देखकर पूछा `आप राजस्थान से हिमाचल चले गए क्या?` इस पर वर्मा ने हंसते हुए कहा कि नहीं राजस्थान से ही हैं लेकिन बस ये टोपी पहन लेते हैं। इस पर सदन में सदस्यों को ठहाके लगाते देखा गया।

`सदन में He/She का उपयोग नहीं`
सभापति ने सदन में शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को भी आज टोका। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रश्नकाल के दौरान राज्यसभा में देश से निर्यात किए जाने वाले कोरोना वैक्सीन की जानकारी मांगी। इस दौरान उन्होंने वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को `He` कहकर संबोधित किया। इस पर सभापति वेंकैया नायडू ने प्रियंका चतुर्वेदी को टोका कि सदन के भीतर He या She कहकर संबोधित नहीं करना है, केवल Hon`ble Minister या Hon`ble Member कहकर ही संबोधित करना है। हालांकि इसका जवाब देते वक्त पीयूष गोयल आंकड़ों को पढ़ने में अटकते दिखाई दिए।

तोमर को समझाया
डीएमके सांसद तिरुचि शिवा ने प्रश्नकाल के दौरान सरकार से पूछा था कि क्या उसकी किसानों को मछुआरों की तरह डीजल पर भी सब्सिडी देने की कोई योजना है। इस पर कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जवाब देना था। तिरुचि शिवा की बात को सभापति ने अच्छे से समझाते हुए तोमर से कहा, `ये पूछ रहे हैं कि क्या ये सब्सिडी सब किसानों को दी जाएगी`

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: