बड़ागांव,वाराणसी। बड़ागांव थाना के सेहमलपुर गांव स्थित मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट लिमिटेड नामक कंपनी को इंजन आयल आपूर्ति करने के नाम करीब 5.38 लाख का चूना लगा, आरोप है कि लखनऊ की जेएमडी संस्था ने आपूर्ति देने के बदले 5.38 लाख रुपया लिया लेकिन डिलेवरी नहीं दी। कंपनी ने इसकी शिकायत पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन से की। सीपी के निर्देश पर आरोपी संस्था के मालिक पर बड़ागांव थाने में मुकदमा दर्ज हुआ।
निर्माण कंपनी के कार्यालय अधिकारी विक्रम हरी सिंह की माने तो उनकी कंपनी को मोबिल आयल आपूर्ति के लिए लखनऊ स्थित जेएमडी संस्था के मालिक धीरज विश्वकर्मा से सौदा तय हुआ और तय सौदे के अनुसार सात दिसंबर 2022 को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते में 5.38 लाख रुपये भेजा गया। करीब दो साल का वक्त बीत जाने के बाद भी संस्था मालिक ने आॅयल की आपूर्ति नहीं दी।