Site icon CMGTIMES

प्रेमी ने शादी से किया इनकार तो प्रेमिका ने पेट्रोल छिड़क कर लगा ली आग

सांकेतिक तस्वीर

गया । बिहार के गया जिले से शादी करने से मना करने पर युवती ने बस स्टैंड के समीप आत्महत्या का मामला प्रकाश में आया है। यह पूरा मामला गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड की समीप की है। फिलहाल स्थानीय पुलिस गंभीर रूप से जख्मी युवती को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।

मिली जानकारी के मुताबिक  वजीरगंज थाना क्षेत्र में स्थित बस स्टैंड के समीप एक युवती ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लेकिन, उक्त घटना में युवती पूरी तरह आग में झुलस गई। लोगों ने बताया कि बीते ढाई साल से सौरभ कुमार नामक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक द्वारा शादी से इनकार किया तो युवती गुस्से में आकर युवक के दुकान के सामने पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली। आसपास के लोग इस घटना को देख दंग रह गए। दोनों के बीच ढाई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था।(वीएनएस)

Exit mobile version