Site icon CMGTIMES

जब डीएम और एसएसपी आम आदमी बन पहुंचे बाजार

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश के वाराणसी की घटना,निर्धारित मूल्य से ज्यादा दाम पर सामान बेच रहे कई दुकानदार हिरासत मेंचेतगंज थाना क्षेत्र के दलहट्टा, चेतगंज, मंसाराम फाटक आदि इलाको में सुबह सुबह डीएम और एसएसपी सादे कपड़ों में पहुंचे खरीदारी करने, डीएम-एसएसपी को ना पहचान पाना कई दुकानदारों को पड़ा भारी, ज्यादा मूल्य पर सामान बेच रहे कई दुकानदारों को पुलिस ने लिया हिरासत में
अधिकारियो के अनुसार इस आपदा काल मे जब लोग एक दूसरे की यथा सम्भव मदद के लिए आगे आ रहे है तब इस तरह का कृत्य बहुत ही आपत्तिजनक है और आगे भी जो दुकानदार इस तरह से निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर सामान का विक्रय करेगा वो जेल जाएगा ।

Exit mobile version