Breaking News

शार्ट सर्किट से खेत में लगी आग, गेहूँ की फसल जलकर हुई खाक

भलुअनी, देवरिया। स्थानीय क्षेत्र के डुमरी गांव में शार्ट सर्किट के कारण गेहूँ के खेत में आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग बुझाई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने में मदद की। वही आग लगने के कारण किसानों के चेहरे पर फसलों के जलने का दर्द स्पष्ट दिखाई दिया। जानकारी के अनुसार भलुअनी क्षेत्र के ग्रामसभा डुमरी में शनिवार को सुबह करीब 11 बजे शार्ट सर्किट से गेहूँ के खेत में आग लग गई। आग लगने से गांव निवासी ओमप्रकाश पाठक, सुनील नट व एक अन्य किसान का खेत जल कर पुरी तरह से खाक हो गया। इस घटना को देखकर ग्रामीणों के होश उड़ गये।

आननफानन में ग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए पम्पिंग सेट को चालू किया। महिलाओं ने नलों द्वारा बाल्टी से पानी भर कर आग बुझाने में मदद की। ग्रामीणों की तत्परता से आग को और अधिक नुकसान करने से रोकने के लिये काबू में पाया गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग बुझाने में मदद की।ग्रामप्रधान सुनील यादव ने बताया कि लगभग चार एकड़ गेहूँ का खेत जलकर राख हो गया है।गांव के युवा रितिक, जावेद, अजय सिंह, दीपक कुमार, अंशुमान सिंह, आशुतोष सिंह, अजय कन्नोजिया, पंकज गौड सहित अन्य लोगो ने आग बुझाने में मदद की।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: