Site icon CMGTIMES

230 सीट नहीं ला सकने वाला क्या नसीहत देगा: सीतारमण

230 सीट नहीं ला सकने वाला क्या नसीहत देगा: सीतारमण

The Union Minister for Finance and Corporate Affairs, Smt. Nirmala Sitharaman addresses a Post Budget Press Conference at National Media Centre, in New Delhi on July 23, 2024.

नयी दिल्ली : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष विशेषकर कांग्रेस द्वारा आम बजट को मोदी सरकार बचाओ बजट बताये जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा कि जो इंडिया समूह 230 सीटें नहीं ला सका वह 240 सीटें लाने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को क्या नसीहत देगा।

श्रीमती सीतारमण ने मंगलवार को संसद में चालू वित्त के आम बजट को पेश करने के बाद संवाददाताओं से चर्चा में इस संबंध में पूछे जाने पर कहा कि बजट जरूरतमंद राज्यों को मदद करने की बजटीय प्रावधान किया गया है। यह किसी को खुश करने या नाराज करने वाला बजट नहीं है। उन्होंने कहा कि 37 दलों के गठबंधन 230 के आंकड़े को पार नहीं सका वह राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को लेकर क्या कह सकता है।

उल्लेखनीय है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को ‘कुर्सी बचाए’ रखने के लिए गठबंधन के सहयोगियों की बात मानकर उन्हें खुश करने वाला बजट करार दिया और कहा कि इसमें कांग्रेस के न्याय एजेंडे की नकल का विफल प्रयास किया गया है।पश्चिम बंगाल को बजट में विशेष ध्यान नहीं दिये जाने के बारे में पूछे जाने पर वित्त मंत्री ने कहा कि देश के सभी राज्यों को ध्यान में रखा गया है।

बजट भाषण में जिनका नाम नहीं है उनको भी सभी केन्द्रीय योजनाओं को लाभ मिलता है और मिलता रहेगा, लेकिन कुछ राज्य हैं जो केन्द्रीय योजनाओं को लागू ही नहीं रहे हैं।उन्होंने कहा कि पूर्वाेदय योजना में पश्चिम बंगाल का नाम शामिल है और बजट भाषण में उसका नाम लिया गया है। (वार्ता)

आम बजट के मुख्य बिन्दु

समाज के हर वर्ग के लिए उज्ज्वल भविष्य लाएगा आम बजट : मोदी

Exit mobile version