Breaking News

वेबकास्टिंग ऑपरेटरों का हुआ प्रशिक्षण,क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की होगी निगरानी

देवरिया । आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत क्रिटिकल एवं वल्नरेबल बूथों वेबकास्टिंग के लिए एडीएम (वि0 एवं रा0) नागेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रशिक्षण सत्र का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया। सत्र को संबोधित करते हुए एडीएम (वि0 एवं रा0) ने बताया कि जनपद में कुल 156 क्रिटिकल एवं 133 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए कुल 418 पोलिंग स्टेशन पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।

इन मतदान केंद्रों पर होने वाली गतिविधियों को कंट्रोल रूम से सजीव देखा जा सकता है। वेबकास्टिंग के द्वारा विधानसभावार इन सभी क्रिटिकल और वल्नरेबल बूथों की सतत निगरानी की जाएगी।ई-डिस्ट्रिक्ट प्रबंधक राजीव कुमार ने कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान वेबकास्टिंग से जुड़े कार्मिकों को ऑपरेशनल बारीकियों से अवगत कराया गया है। वेबकास्टिंग कैमरों को मतदान की गोपनीयता बनाये रखते लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एसएनआर प्राइवेट लिमिटेड हैदराबाद के जोनल कोऑर्डिनेटर चिनप्पा पॉल ने वेबकास्टिंग ऑपरेटरों को प्रशिक्षण प्रदान किया। सत्र में कुल 42 ऑपरेटरों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: