देवरिया। देवरिया जिले में पूर्व की भांति बुधवार 23 मार्च से ‘‘वादी संवाद दिवस‘‘ का आयोजन पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया डा0 श्रीपति मिश्र के निर्देशन में प्रारम्भ किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा वादी संवाद दिवस के अवसर पर थाना कोतवाली में उपस्थित रहते हुए वहां आये वादीगणों से उनकी समस्याओं को सूना गया तथा विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।
समस्त थानों पर अपहरण, चोरी ठगी आदि धाराओं में पंजीकृत लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थानों पर विवेचनाओं के वादीगण तथा संबन्धित विवेचकों से आमने-सामने बात करते हुए उनकी विवेचनाओं के निस्तारण में आ रहे व्यवधान तथा विवेचनात्मक कमियों के संबन्ध में समीक्षा की गयी। जिसके दौरान वादीगण द्वारा अपनी विवेचनात्मक स्थिति से रूबरू हुआ गया तथा लम्बित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु संबन्धित विवेचक को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने-अपने सर्किल के मुख्यालय के थानों पर उपस्थित रहते हुए वादी एवं विवेचक से सीधे वार्ता की गयी एवं विवेचनात्मक कार्यवाही में अग्रिम कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।