Breaking News

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 57वॉ स्थापना दिवस

दुद्धी, सोनभद्र : स्थानीय कस्बे में विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड दुद्धी ने 57वॉ स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि सत्य प्रताप प्रान्त संयोजक व विशिष्ट अतिथि स्वामी ध्यानन्द गिरी महाराज ने प्रभु श्री राम के चित्र पर दिप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि सत्य प्रताप ने स्थापना दिवस पर कहा कि स्वयं सेवकों ने टुकड़े टुकड़े हो रहे वर्ग के लोगों को एकजुट करने का प्रयास किया। सन्त समाज ने एक मंच पर आकर रामजन्म भूमि को बचाने और मंदिर बनाने के लिए संकल्प लिया। कारसेवकों बहाया गया रक्त बेकार नही गया। अयोध्या में प्रभु श्री राम के मंदिर का नारा अब पूर्ण रूप से सफल हो गया है।

सुप्रीम कोर्ट ने भी माना कि अयोध्या में प्रभु श्री राम जन्म हुआ है और जन्म भूमि पर ही उनका भव्य मंदिर बनेगा। उन्होंने उपस्थित जनों से सनातन समाज को एकता के सूत्र में पिरोकर,धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने का आह्वान किया। स्वामी ध्यानंद गिरी महाराज ने कहा कि अपने देश की संस्कृति को संरक्षित करने के लिए महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन पीयूष अग्रहरि ने किया।इस मौके पर संदीप गुप्ता जिला संयोजक, विनय सिंह जिला धर्म प्रसार प्रमुख, राकेश श्रीवास्तव नगर अध्यक्ष विहिप, सन्दीप गुप्ता प्रखंड अध्यक्ष, मदन मोहन तिवारी, विकास जौहरी, आलोक जायसवाल, अनुरोध गुप्ता, सुजीत अग्रहरि, ऋषभ मिश्रा, आमेश अग्रहरि, रामजी पांडेय, रामेश्वर तिवारी, राजन चौधरी, मनोज मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

विश्व हिंदू परिषद ने मनाया 57वॉ स्थापना दिवस
VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: