Politics

पश्चिम बंगाल में बढ़ने लगी हिंसक झड़पें, चुनाव आयोग की आज अहम बैठक

नई दिल्ली । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का सुरूर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, असम, केरल और पुडुचेरी में हर ओर मतदाता अपने-अपने पसंदीदा प्रत्याशी को जिताने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में पश्चिम बंगाल में प्रचार के दौरान हिंसा और मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। राज्य में 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग होनी है, जिसे लेकर चुनाव आयोग की पहली नजर है।

वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से शनिवार को दिल्ली में चुनाव आयोग की बैठक होने वाली है। आयोग की टीमें जल्द ही इन चुनावी राज्यों का दौरा भी कर सकती हैं। आज की बैठक पश्चिम बंगाल में पिछले दो दिन में बमबाजी और हिंसा की घटनाओं के मद्देनजर अहम मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार चुनाव आयोग की टीम 23 मार्च को बंगाल के चार दिनी दौरे पर भी जाएगी। हालांकि, सूत्रों के अनुसार पांचों राज्यों की स्थिति और आगे के इंतजाम पर मंथन होगा। पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के आधार पर अगले कदम तय किए जाने हैं। बता दें कि बंगाल में मुर्शिदाबाद क्षेत्र में दर्जनों बम पिछले दो दिन में मिले हैं। एक जगह 20 और एक अन्य जगह 15 बम बरामद होने की जानकारी भी सामने आई है।

बैरकपुर में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर पर तोड़फोड़ के आरोप भी सामने आए हैं। नंदीग्राम में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में कार्यकर्ताओं पर हमले की घटना कैमरों में कैद हुई है और भी कई छिटपुट घटनाएं हुई बताते हैं। दूसरी तरफ टीएमसी के भी कुछ नेता नंदीग्राम में सुवेंदु अधिकारी पर हमले कराने के आरोप लगा कर आज दिल्ली में आयोग के अधिकारियों से मिल रहे हैं।
केरल, असम, तमिलनाडु में भी कुछ जगह छिटपुट घटनाओं की खबरें आई हैं। बंगाल और असम में 27 मार्च को पहले चरण के मतदान का दिन भी अब करीब आ रहा है। दोनों जगह 1 अप्रैल को दूसरे चरण का नामांकन पूरा हो चुका है। 6 अप्रैल को तीसरे चरण के नामांकन का आज अंतिम दिन है। आज ही तमिलनाडु, केरल और पुड्डुचेरी में भी एक ही चरण में 6 अप्रैल को होने वाले चुनावों के नामांकन का भी अंतिम दिन है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: