International

यूक्रेन में हिंसा तत्काल बंद हो, मोदी ने की राष्ट्रपति पुतिन से अपील

नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन घटनाक्रम पर टेलीफोन के माध्यम से बातचीत की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने हिंसा को तत्काल रोकने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने राजनयिक वार्ता के रास्ते पर लौटने के लिए सभी पक्षों से ठोस कदम उठाने का आह्वान किया। यूक्रेन के खिलाफ रूसी सैन्य कार्रवाई के बाद मोदी संभवतः पहले ऐसे नेता हैं, जिन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से इस संबंध में बातचीत की।

प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों की सुरक्षा के संबंध में भारत की चिंताओं से रूसी राष्ट्रपति को अवगत कराया और बताया कि भारत उनकी सुरक्षित निकासी एवं स्वदेश वापसी को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन के संबंध में हाल के घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी। वहीं प्रधानमंत्री ने लंबे समय से चले आ रहे भारत के इस पक्ष को दोहराया कि रूस और नाटो समूह के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार और सार्थक बातचीत के माध्यम से सुलझाया जा सकता है। दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी और राजनयिक सामयिक हित के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: