Crime

गलत इंजेक्शन लगने से महिला की मौत का आरोप लगाते हुए परिजनों ने किया हंगामा

मुुरादाबाद । दिल्ली रोड स्थित निजी अस्पताल में गलत इंजेक्शन लगने से महिला की मौत होने का आरोप लगाते हुए गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। वहीं हंगामे के दौरान अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गए। परिजनों की अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से भी हुई नोकझोंक हुई। हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाकर किसी तरह शांत किया।

मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र के अनियारी गांव निवासी सुरेश चंद्र किसान है। उनके मुताबिक मंगलवार को 30 वर्षीय नीरज रानी पाकबड़ा स्थित में दिल्ली रोड स्थित अस्पताल में बच्चेदानी की जांच कराने के लिए आई थी। इस दौरान चिकित्सकों ने भर्ती कर लिया था। गुरुवार को नीरज को इंजेक्शन लगाया गया। इसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। सूचना अस्पताल के स्टॉफ को दी। इस पर पैरामेडिकल स्टाफ नजरंदाज करता रहा। इसी बीच नीरज की मौत हो गई।

इस पर पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा बरती गई लापरवाही को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। इसके बाद अस्पताल स्टॉफ मौके से भाग गया। हंगामे की सूचना पर सुरक्षाकर्मी पहुंचे। परिजनों की सुरक्षाकर्मियों से ही नोकझोंक हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी रंजन शर्मा ने बताया कि निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार आगे की कार्रवाई की जाएगी।(हि.स.)

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: