घर के बाहर सो रहे ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या
परिजनों ने दो दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर जताया संदेह

झांसी । थाना टोडी फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम एवनी में घर के बाहर चारपाई पर सो रहे ग्रामीण की बीती रात को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। परिजनों ने दो दिन पूर्व हुए विवाद को लेकर पुरानी रंजिश के चलते हत्या की आशंका जाहिर की। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम ऐवनी निवासी दीनदयाल अहिरवार बीती रात अपने घर के बाहर चारपाई पर सो रहा था। तभी किसी ने उस पर धारदार हथियार से हमला करते हुए हत्या कर दी। घटना की जानकारी परिजनों को सोमवार को उस समय हुई जब वह लोग दीनदयाल को नींद से जगाने पहुंचे। चारपाई पर रक्तरंजित अवस्था में पड़े दीनदयाल के शव को देख चीख पुकार मच गई। उसके शरीर पर धारदार हथियार से काटने के निशान थे।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कार्रवाई शुरु कर दी।इधर परिजनों ने पुलिस को बताया कि तीन दिन पूर्व नल से पानी भरने को लेकर गांव के तीन दबंगों से दीनदयाल का झगड़ा हुआ था। उन्होंने आशंका जाहिर की कि संभवतः इन्ही लोगों ने मिलकर दीनदयाल की हत्या की है। पुलिस मामले के इस बिंदु को ध्यान में रखते हुए भी पड़ताल कर रही है।(हि.स.)