Site icon CMGTIMES

विवाद के चलते ग्रामीण की हत्या

ठाणे । महाराष्ट्र के ठाणे जिले में मामूली विवाद के चलते 21 वर्षीय एक युवक की उसके रिश्तेदार ने कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना भिवंडी तालुका के उसरोवली गांव में रविवार रात करीब नौ बजे हुई जब आरोपी किशोर वाघे (26) ने बालु वाघे के सिर पर पत्थर से कथित तौर पर हमला कर दिया।

आरोपी को फिलहाल गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है।

Exit mobile version