Entertainment

बॉक्स ऑफिस पर मास्टर ब्लास्टर साबित हुई विजय की फिल्म `मास्टर`, तीन दिनों में कमाए 100 करोड़

चेन्नई । लॉकडाउन खत्म होने के बाद सिनेमाघरों में तमिल सिनेमा‌ के सुपरस्टार थलापति विजय की `मास्टर` रिलीज हुई है। बड़े बजट में बनी ये फिल्म हर रोज कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म की कमाई के आंकड़े ट्रेड एनालिस्ट कौशिक एलएम ने जारी किए हैं। उन्होंने बताया है कि विजय की ये लगातार 6ठीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ कमाई का आँकड़ा पार किया है। ये फिल्म कुल 6 देशों में रिलीज हुई है। भारत के अलावा भी फिल्म बाकी देशों में अच्छी कमाई कर रही है। आपको बता दें कि ये फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है। सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए दर्शकों की लम्बी लम्बी कतारे देखीं जा रहीं हैं।

इस फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर लोकेश कंगाराज हैं। इस फिल्म में विजय एक प्रोफेसर की भूमिका निभा रहे हैं जिसे पीन की लत है। कॉलेज में विजय को लोग प्रोफेसर कम स्टुडेंट ज्यादा समझते हैं। प्रोफेसर की भिड़त यहां कुछ अपराधियों से हो जाती है जो स्टुडेंट्स से गलत काम कराते हैं। मास्टर पिछले साल अप्रैल में सिनेमाघरों में रिलीज किया जाना था, मगर कोरोना महामारी के चलते उस वक्त इस फिल्म की रिलीज टल गई थी। `मास्टर` में थलापति विजय, विजय सेतुपति, मालविका मोहनन और आंद्रिया जेरिमिया मुख्य भूमिकाओं में हैं।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: