State

डाँ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन त्याग व बलिदान का रहा- विजय कुमार दूबे

भलुअनी, देवरिया । भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती आज भाजपा भलुअनी मण्डल द्वारा शिवमंदिर परिसर भलुअनी मे मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा देवरिया के पूर्व जिलाध्यक्ष, भलुअनी मण्डल प्रभारी विजय कुमार दूबे ने डाँ. मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजय कुमार दूबे ने कहा कि डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जीवन देश को समर्पित रहा, उन्होंने कभी पद का घमंड नहीं किया, कभी भी राष्ट्रवाद के लिए सत्ता से समझौता नहीं किया।

उन्होंने कहा की डाँ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हमेशा इस देश के लिए एक निशान, एक विधान, एक प्रधान के सिद्धांत पर चले। उनके सिद्धांतों पर चलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने कश्मीर से धारा 370 व 35 A को हटाकर डाक्टर मुखर्जी के अखण्ड भारत के सपनों को साकार किया। इस मौके पर विजय कुमार दूबे ने हनुमान मंदिर प्रागंण में आंवला, व बेल का पौधा लगाकर मण्डल मे वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया। वृक्षारोपण अभियान आज 6 जुलाई से प्रारंभ होकर 20 जुलाई को इसका समापन होगा।

कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री शौर्य प्रताप सिंह ने किया,इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, डाक्टर वाई के तिवारी, वृक्षारोपण रोपण अभियान के मण्डल संयोजक संजय मिश्रा, दिनेश गुप्ता, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष नीरज शाही, भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट संजय सिंह, मण्डल के बरिष्ठ भाजपा नेता रामानंद सिंह, सहित सभी सेक्टर प्रमुख व बूथ प्रमुख उपस्थित रहे।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: