मटेरियल भुगतान को लेकर प्रभारी वीडियो /डीडीओ ने कंप्यूटर ऑपरेटर को जूताें से पीटा
महाराजगंज। विकासखंड मिठौरा में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर राजू कुमार मद्धेशिया कार्यरत है। मनरेगा में मटेरियल अंश के भुगतान को लेकर पिछले वर्ष से बकाया चला आ रहा था। जिसका भुगतान इस वर्ष हुआ है। इसी भुगतान को लेकर प्रभारी वीडियो काफी नाराज चल रहे थे। जबकि मनरेगा में भुगतान करने का जिम्मेदारी ब्लॉक के लेखाकार और वीडियो का होता है। इन लोगों को भुगतान करने के लिए शासन स्तर से डोंगल का प्रावधान किया गया है कंप्यूटर ऑपरेटर का काम सिर्फ फाइलों का फिडींग करना होता है। इसी बात को लेकर नाराज वीडियो ने कंप्यूटर ऑपरेटर को डीसी उपेन्द्र पाल मनरेगा और डीसीएनआर एल एम रवींद्र वीर यादव के सामने ऑपरेटर को बुलाकर कुछ पूछ रहे थे कि किसी बात को लेकर भड़क गए और वहीं पर राजू मद्धेशिया कंप्यूटर ऑपरेटर को जूते से पिटाई कर गालियां देते हुए खदेड़ दिये। वीडियो के इस तरह के व्यवहार को लेकर मनरेगा सेल के कर्मचारियों ने वीडियो का कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ घटना का निंदा करते हुए संगठन ने कहा है कि अगर वीडियो के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो पूरे महाराजगंज जिले में मनरेगा का कार्य बंद रहेगा।