UP Live

कैंट स्टेशन पर फल बेचने वाले वेंडरों ने किया हड़ताल , यात्रियों की हुई फजीहत

वाराणसी। मौसमी फलों से हरदम गुलजार रहने वाले कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 1 से 9 तक आज कहीं भी एक फल की दुकान नहीं दिखाई दी। मौसमी फल के शौकीन यात्री भी आज न पाकर खासा परेशान हुए । दरअसल ठेकेदारों और वेंडरों के बीच फलों के रेट को लेकर तनातनी से वेंडरों ने फलों की दुकान स्टेशन परिसर में कहीं भी लगाने से मना कर दिया है। उनका कहना है कि उन्हें ठेकेदारों से रेट लिस्ट अब तक नही मिला है। अब जबतक रेट लिस्ट नहीं मिलेगा वे दुकान नहीं लगाएंगे।

वेंडरों का ये भी मानना है कि कमीशन खोरी के वजह से उन्हें रेट लिस्ट अब तक नही दिया जा रहा। जबकि दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। एडीआरएम रवि प्रकाश चतुर्वेदी ने कहा कि स्टेशन परिसर में पानी से लेकर अन्य खाने पीने की जरूरी चीजों का इंतजाम नियमित तौर पर जारी है। वे इस मामले को संज्ञान में लेकर जरूरी कार्रवाई अवश्य करेंगे। इस मामले को लेकर वेंडरों ने आज स्टेशन पर धरना प्रदर्शन किया और ठेकेदारों के विरुद्ध नारेबाजी की।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: