– सीएम योगी की प्रेरणा से छू लेना है आसमान
– तीन माह पहले शुरू की खुद की रेडीमेड गारमेंट्स फैक्ट्री
– पहले घर पर करती थीं, सिलाई, अब पांच को दे रहीं रोजगार
गोरखपुर के रूस्तमपुर में रहने वाली वर्षा श्रीवास्तव पोस्ट ग्रेजुएट हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वालम्बन से आत्मनिर्भरता के मंत्र उन्हें हमेशा ही प्रेरित करते हैं। वर्षा पहले अपने घर पर ही सिलाई के कुछ काम करती थीं। तीन माह पहले उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार योजना से पांच लाख रुपये का लोन लेकर अपने आवास के दूसरे तल पर तीन मशीनें लगाकर रेडीमेड गारमेंट्स की छोटी सी फैक्ट्री लगाई। वर्षा का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब गोरखपुर की ओडीओपी में रेडीमेड गारमेंट्स को शामिल किया तो लगा कि घर पर सिलाई के अपने काम को बड़ा मुकाम दिया जा सकता है। पांच लाख के लोन पर सवा लाख की सब्सिडी से हौसला और बढ़ा। वर्षा श्रीवास्तव अभी लेगिंग्स मैन्युफैक्चरिंग का काम कर रही हैं। मार्केटिंग के काम मे पति शैलेश श्रीवास्तव से भरपूर मदद मिलती है।
वर्षा के मुताबिक तीन माह में उन्हें यह सोचकर बड़ी खुशी मिलती है कि आज वह खुद आत्मनिर्भर होने की राह पर आगे बढ़ते हुए पांच लोगों को रोजगार भी दे रही हैं। उनका कहना है कि आने वाले दिनों में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाकर वह अपने कारोबार को बड़े पैमाने पर विस्तारित करेंगी। गोरखपुर की ओडीओपी में शामिल होने से रेडीमेड गारमेंट्स के क्षेत्र में खुद आगे बढ़ने और दूसरों को रोजगार देने की व्यापक संभावनाएं हैं। वर्षा की योजना आगामी दिनों में लेगिंग्स के अलावा, टीशर्ट, लोअर व अन्य होजरी उत्पाद बनाने की है। रेडीमेड गारमेंट्स सेक्टर को ओडीओपी में शामिल करने के लिए सीएम योगी को धन्यवाद देते हुए उनका कहना है कि निश्चित ही काम बढेगा और लोगों को रोजगार भी खूब मिलेगा।
वह कहती हैं कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित करते हुए जब यह कहा कि खूब आगे बढिए, तब लगा कि इन प्रेरणादायक शब्दों से वह आसमान छू लेंगी। बकौल वर्षा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह घरेलू महिलाओं को भी आत्मनिर्भर बनाने के लिए ओडीओपी समेत तमाम योजनाएं चलाई हैं उससे समाज की हर महिला को लाभान्वित होना चाहिए।