Varanasi

पिंडरा तहसील में बना वाराणसी का पांचवा फायर स्टेशन

करखियाव इंडस्ट्रियल एरिया व किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रख स्थापित किया गया फायर स्टेशन.हर तहसील में बनेगा फायर स्टेशन अन्न दाताओं व खेतों की हो सकेगी सुरक्षा.राजातालाब तहसील में प्रस्तावित है छठवां फायर स्टेशन.

रत्नेश राय

वाराणसी : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विकास के साथ ही जान माल की सुरक्षा के भी इंतज़ाम कर रही है। वाराणसी के पिंडरा तहसील में नया फायर स्टेशन बन कर तैयार हो गया है। वाराणसी का ये पांचवा फायर स्टेशन होगा। तेजी से विकसित हो रहा कारखियाव इंडस्ट्रियल एरिया और किसानों की सुरक्षा को ध्यान में रख कर ये फायर स्टेशन बनाया गया है। 849.59 लाख की लागत से 4050 स्क्वायर मीटर में अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों के साथ फायर स्टेशन तैयार हो गया है।

प्रदेश की योगी सरकार यदि विकास के लिए कटिबद्ध है तो जनता को सुरक्षा देने के लिए भी संकल्पित है। आग लगने की घटना से किसानों के खेतों की फसल जल जाती थी तो वही औधोगिक इकाइयों में भी आग लगने की खबरें सुनाई देती थी।वाराणसी के पिंडरा तहसील में जिले का पांचवा फायर स्टेशन बन कर तैयार हो गया है। वाराणसी के मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनिमेष सिंह ने बताया कि इस फायर स्टेशन को पिंडरा तहसील व अन्य ग्रामीणों क्षेत्रों और करखियाव इंडस्ट्रियल एरिया को ध्यान में रखकर स्थापित किया गया है।

जिससे किसी घटना के समय जल्द से जल्द फायर कर्मी आग पर काबू पा सके। भूतल प्लस दो मंजिला इमारत में फायर की 2 यूनिट मुस्तैद रहेगी। यहाँ 26 फायर कर्मी तैनात रहेंगे औधोगिक क्षेत्र होने के कारण स्टेशन पर फोम टेंडर की विशेष व्यवस्था है। इसके अलावा वाटर टेंडर ,वाटर मिस्क ,बाइक मॉउंटेड फायर सिस्टम रहेगा। फायर स्टेशन पर एक लाख लीटर का अंडर वाटर टैंक बी बनाया गया है।

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राजातालाब तहसील में भी फायर स्टेशन प्रस्तावित है। योगी सरकार की योजना है की सभी तहसील में एक फायर स्टेशन बनाया जाए। जिससे किसानों की फसलों को आग से बचाया जा सके। अग्निशमन विभाग के 100 दिन के विकास के मैप में भी पिंडरा फायर स्टेशन शामिल है। इस फायर स्टेशन की औपचारिक शुरुआत जल्द होने वाली है।

VARANASI TRAVEL
SHREYAN FIRE TRAINING INSTITUTE VARANASI

Related Articles

Back to top button
%d bloggers like this: